राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बेबाक बयानबाजी की। नरवाना में एक कार्यक्रम में उन्होंने फिर से राजनीति को धंधा बताया। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर सभी पार्टियों के नेता संसद में समर्थन करते हैं,लेकिन बाहर कैंटीन में सभी का कुछ ओर कहना होता है। उनके इस बयान पर जयप्रकाश ने एवन तहलका से बातचीत में उनकी उम्र का हवाला दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी उन्हें नही करनी चाहिए। इस तरह की बयानबाजी के लिए पार्टी आलाकमान को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।