बीरेंद्र सिंह के बयान से। राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह के बेबाक बोल लगातार जारी है। इस बार बीरेंद्र सिंह ने संसद में महिला आरक्षण को लेकर बयान दिया है। शनिवार को नरवाना में पहुंचे बीरेंद्र सिंह ने सभी पार्टियों के सासंदों पर कहा कि जो कुछ संसद के अंदर होता है , बाहर बिल्कुल इसका उल्टा है। बीरेंद्र सिंह ने मीडिया पर भी उनके बयानों को तूल देने की बात कही।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कुलदीप बिश्नोई की चुनौती स्वीकार करने की नसीहत दी है। उचाना में पत्रकारों से रूबरू हुए बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री ने आठ से नौ साल राज किया है और कुलदीप बिश्नोई की बातों का जवाब उन्हें ही देना चाहिए।

By admin