साइबर सिटी गुड़गांव आजकल मौज-मस्ती की जगह कम और लड़ाई-झगड़े का अड्डा ज्यादा बनता जा रहा है गुड़गांव के पब और बार में एक बार फिर कुछ युवक-युवतियों ने शराब के नशे में जमकर उतपात मचाया दरअसल गुड़गांव के एक मॉल में स्थित पब में एक एमएनसी के कुछ कर्मियों ने पार्टी का आयोजन किया था लेकिन पार्टी के दौरान किसी युवक का पब के बाउंसर से झगड़ा हो गया , झगड़ा इतना बढ़ गया ,कि देखते ही देखते दोनों तरफ से बोतले चलने लगी, जिसमे दोनों तरफ से कुछ लोग घायल हो गए ,मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 30 युवक युवतियों को हिरासत में लिया है।