लोहारू के सतनाली रोड पर एक खाली पड़े मकान के बरामदे से एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। आस पड़ोस के लोगों ने मृतक युवक के शव की सूचना लोहारू पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान गांव गागड़वास निवासी करीब 32 वर्षीय युवक सत्य के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक युवक के भाई ने गांव के दो युवकों पर उसके भाई को मारने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने बताया की उन दो युवकों ने एक दिन पहले ही सत्य को जान से मारने की धमकी भी दी थी।