दिल्ली के दंगल में ऐति‍हासिक प्रदर्शन करने के बाद अरविंद केजरीवाल के पैतृक गांव सिवानी में जश्न का माहौल है। नतीजे घोषित होने के बाद यहां आतिशबाजी शुरू हो गई। गांव के लोग चाहते हैं कि अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी चुनाव लड़े। भिवानी में पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन अन्ना के आंदोलन की बदौतल मिला है , ना कि आम आदमी पार्टी की वजह से है ,और अगर अन्ना का आंदोलन ना होता ता शायद दिल्ली चुनावों की ये तस्वीर ना होती।

By admin