कहने को तो कलानौर का “मोखरा” को आदर्श गांव का दर्जा मिला हुआ है… लेकिन सुविधाओं की बात की जाए तो कहीं से भी ये आदर्श गांव नहीं लगता..गांव की गलियां कच्ची हैं…जगह-जगह पानी खड़ा रहता है…गांव वाले प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा।
गंदगी की वजह से लोग परेशना हैं…उन्हें गांव में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। मोखरा की गिनती हरियाणा के सबसे बड़े गांवों मे होती है…आबादी के लिहाज और वोटरों की संख्या के हिसाब से भी ये बड़ा गांव है…महम विधानसभा हलके में विधायक तय करने में भी इस गांव की अहम भूमिका रहती है…बावजूद इसके “मोखरा”…आदर्श गांव की तरह सुविधाओं के लिए आज तरस रहा है।