जगाधऱी के हंडौली गांव में अपनी शादी के कुछ घंटों के बाद ही..एक दूल्हा रहस्यमय हालात में गायब हो गया…दूल्हे को गायब हुए 20 दिन हो चुके हैं…लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिला है… दूल्हे के परिजन…उसकी पत्नी और उसके परिजनों पर, संजीव को गायब कराने का आरोप लगा रहे हैं। …उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूल्हें के परिजनों का आरोप है कि…उसकी नई दूल्हन और उसके परिनजों ने मिलकर संजीव को गायब करवाया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है कि..संजीव के गायब होने के बाद से ही…उसका मोबाइल फोन उसकी दूल्हन के पास है…जो अपने मायके में रह रही है…लेकिन इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं एसपी साबह इस मामले में हर तरह से जांच की बात कह रहे हैं। बहरहाल…प्रशासन अब,…जितनी भी कार्रवाई की बात कहे…लेकिन ये घटना पूरी तरह से प्रशासन की भी पोल खोल रही है।

By admin