हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारी झज्जर के श्रीराम पार्क में इक्ट्टे हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे। इससे पहले कर्मचारियों को पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर रोकने की कोशिश की जहां कर्मचारियों और पुलिस के बीच हलकी झड़प भी हुई जो बाद में थम गई।यहां पहुंचकर कर्मचारियों के अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि वे सरकार के खिलाफ 22 दिसंबर को रोहतक में एक विशाल रैली करेंगे और अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।

By admin