हादसा….. एक की मौत… उसके बाद लोगों का बवाल… आगजनी और फिर लाठीचार्ज ये सब सोनीपत में हुआ। सोनीपत के ताजपुर गांव में आज सुबह एक हादसे के बाद बवाल शुरू हो गया। हादसे में में नौ बजे एक डंफर ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाईयों में से एक की मौत हो गयी। युवक सोनीपत के टिकोला गांव के रहने वाले थे और एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। उसके बाद गुस्साई भीड ने उस डंफर समेत तीन को आग के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि यमुना नदी के आस-पास के इलाकें में अवैध खनन चल रहा है जिससे यहां हर रोज सैकडो टरक गुजरते है प्रषासन से कई बार इसे रूकवाने की कही गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। गुस्साए लोग नेषनल हाइवे-1 को जाम करने के लिए आ रहे थे तभी पुलिस ने लोगों को धतूरी गांव के पास रोककर लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई लोगों को चोटे आयी है पुलिस ने महिलाओं पर भी लाठियां भांजी। एसपी और डीसी भी मौके पर पहुंचे माहौल अब भी तनाव पूर्ण बना हुआ। अब लोग बेकाबू डम्परों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकी हादसे की घटना दोबारा ना हों।

By admin