रेवाड़ी के एक कूड़ाघर में पिछले पन्द्रह दिनों से एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रॉमा सैंटर की दीवार के साथ बनें कूड़ाघर में पड़ा युवक कुछ समय होश में आने के बाद फिर से बेहोश हो जाता है…पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, बाद में स्थानीय लोगों ने युवक को ट्रॉमा सैंटर में पहुंचाया…जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक रैफर कर दिया।