कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को संबोधित किया। सीएम ने कई मुद्दों पर बात की औऱ कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोहाना में हुई घोषणाओं को एक जनवरी से लागू करने की बात कही। साथ ही कहा कि कई मुद्दों पर बैठक में बातचीत हुई है। गोसाई जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 700 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है। सीएम ने एक बार फिर प्रदेश में हुए विकास को दोहराया। साथ ही आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की बात पर सीएम ने चुटकी ली। सीएम ने कहा कि देखेंगे लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी मजबूत है।