हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है जिसकी शुरूआत अंबाला से की जा रही है। बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हारट्रोन इंजिनियरिंग कंपनी के सीनियर प्रोग्रामर ने बस स्टैंड का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट हारट्रोन कंपनी को दी जाएगी… जिसके बाद कैमरे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। वहीं हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कहा है कि ये कदम हरियाणा सरकार ने बस स्टैंड पर हो रहे क्राइम रोकने के लिए लिया गया है। उधर, भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज का कहना है कि अगर सरकार यहां कैमरे लगा रही है तो अच्छी बात है लेकिन ये सभी चलने चाहिए ना कि पिछली कई योजनाओं की तरह ठप्प हो जाए। ये कदम हरियाणा सरकार ने बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए उठाया है… तीसरी आंख लगने से जहां लोगो को फायदा होगा वहीं रोडवेज कर्मचारी और अधिकारी भी चेन की सांस लेंगे क्योंकि अब वे कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे बस स्टैंड की सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रख पाएंगे।