चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत की। कई अहम जानकारी सीएम ने इस मौके पर पत्रकारों को दी। यहां सीएम ने कहा कि प्रदेश में सेवा का अधिकार कानून लागू होगा। इससे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी और लापरवाही पर जुर्माना भी तय होगा। इस कानून के दायरे में पुलिस भी शामिल होगी, यानि अब बाबूओं की जिम्मेदारी तय होगी और समय पर सारा काम होने की उम्मीद की जा सकती है। सीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई और साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी अगर प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो देखा जाएगा।

By admin