बढ़ती सर्दी के साथ अब धुंध भी छाने लगी है। प्रदेश के कई इलाकों में धुंध का असर देखने को मिला। जहां असन्ध में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई और इसका सीधा असर वाहनों की रफ्तार पर भी देखने को मिला। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। चंद किलोमीटर का फासला भी घंटों में तय हो रहा था। बसों की टाइमिंग पर भी धुंध ने असर डाला। वहीं कुरुक्षेत्र में भी धुंध का कहर देखने को मिला है ,सड़कों पर वाहन और रेलवे लाइन पर ट्रेन पर भी असर देखा गया।