आज मानवाधिकार दिवस है…..मानवाधिकार में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है…साल 1948 में 10 दिसंबर के दिन सयुंक्त राष्टीय महासभा ने मानवाधिकार की घोषणा की थी। मानवाधिकार घोषणा के तहत समाज में सभी वर्गो में एक समान अधिकार दिए जाने की बात कही गई है।

By admin