हांसी के प्रताप बाज़ार में एक ग्राहक और दुकानदार की कहासुनी बड़े झगड़े में तबदील हो गई।दरअसल महिला ने एक दुकान से कुछ खरीददारी की थी, लेकिन जब पैसे देने की बात आई तो महिला ये कहकर वहां से चली गई की पैसे उसका पति देगा। शाम होने पर महिला तो नहीं आई लेकिन उसके रिश्तेदार जरूर आ धमके और दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। साथी दुकानदारों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया,लेकिन कुछ आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।