गुडगांव के एमजी रोड पर आईटीआई के छात्र की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र बस से उतर रहा था। छात्र की मौत से गुस्साए आईटीआई के छात्रो ने एमजी रोड पर सरकारी बसो को अपना निशाना बनाया और करीब आधा दर्जन से ज्यादा बसो में तोडफोड की । घटना की जानकारी मिलते ही गुड़गांव पुलिस बल मौके पर पहुंची और गुस्साए बच्चो को जैसे तैसे शांत करवाया । मृतक अभिमन्यु फस्ट ईयर का छात्र था । गुड़गांव में पिछले महीने की 22 तारीख को भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें एक छात्र की बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी और गुस्साए छात्रो ने दर्जन भर बसो में तोडफोड की थी । गुडगांव पुलिस के अनुसार वो रोडवेज परिवहन के जीएम को नोटिस देगी कि सभी बस ड्राइवर को निर्देश दिया जाए कि छात्रों के उतरने चढने के लिए बसों को ठीक तरीके से रोका जाए और अगर कोई ड्राइवर इसमें लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाए । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

By admin