हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की संपत्ति में उनकी पोती सांसद श्रुति चौधरी को हिस्सा दिलाने की मांग पर अब हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। हरियाणा की आकारी मंत्री किरण चौधरी की याचिका पंजाबऔर हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। किरण ने संपत्ति से जुड़ी जिला अदालत में विचाराधीन इस मामले में कुछ एक्सपर्ट और गवाहों को समन करने की मांग की थी , जिसे जिला अदालत ने ठुकरा दिया था। किरण का कहना है कि श्रुति को जानबूझकर पुश्तैनी घर में हक से वंचित किया जा रहा है। दूसरी तरफ बंसी लाल के बेटे रणबीर महेंद्रा संपत्ति ट्रस्ट की बता रहे हैं ।