समाज सेवी अन्ना हजार के अनशन शुरू करते ही पूरे प्रदेश में भी उनके समर्थक ने धरना प्रदर्शन और अनशन शुरू कर दिया है , भिवानी में उनके समर्थकों ने सोमवार से ही अनशन शुरू कर दिया था जो मंगलवार को भी जारी रहा , सैकड़ों की संख्या में अन्ना की टीम के साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की , अनशनकारियों का कहना है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं इसलिए जब तक अन्ना का अनशन जारी रहेगा तब तक वे भी भिवानी में अनशन पर रहेंगे।