दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तारी किया है। शाहिद नाम का ये शख्स मेवात जिले के बाजीदपुर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक शाहिद की डायरी से खुलासा हुआ है कि वो दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था और दिल्ली के बाजार उसके निशाने पर थे। सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि शाहिद पाकिस्तान में लश्कर कमांडर बलूची के संपर्क में था और वो दो बार पाकिस्तान जा चुका है। बलूची के फोन कॉल्स शादिह की नंबर पर ट्रेस किए गए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के करीब छह से ज्यादा नंबरों पर बलूची फोन कॉल्स आए हैं। पाकिस्तान में बैठकर बलूची इन हमलों की साजिश रच रहा था। खबर ये है कि शाहिद को मेवली गांव से छह दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दिखाई है। हालांकि इस हमले का मास्टर माइंड रशीद फरार होने में कामयाब हो गया। शाहिद,,,रशीद के ही संपर्क में ही था। रशीद भी एक मस्जिद में बतौर इमाम कार्यरत था।