सिवानी मंडी में मीठी माईनर नहर टूटने से आधा दर्जन एकड़ में खड़ी गेंहू और सरसों की फसल बर्बाद हो गई है… परेशान किसानों का कहना है कि इस नहर की सफाई पिछले लंबे समय से ना होने की वजह से ही ये टूट गई… वहीं देर रात टूटी इस नहर का पानी रोकने में भी प्रशासन नाकाम रहा है… अब किसानों ने मांग की है कि सरकार मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करे… आपको बता दें कि ये नहर महीने में तीसरी बार टूटी है।

By admin