मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अंबाला में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष फूल चंद मुलाना के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां वो पत्रकारों से भी रुबरु हुए। पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि आरोप लग रहे हैं कि एचसीएस भर्ती में मुख्यमंत्री के करीबियों और रिश्तेदारों को तरजीह दी गई है तो पहले तो हुड्डा बिफरे और फिर बड़े सधे अंदाज में सवाल को टाला। हुड्डा ने ना सिर्फ सवाल को टाला बल्कि सवाल पूछने वाले पत्रकार को नसीहत भी दी। सीएम हुड्डा चाहे नसीहत दे रहे हो, लेकिन विपक्ष को एक और मौका मिल गया है। काबिलेगौर है कि अब एचसीएस भर्ती को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हुड्डा के रिश्तेदारों और उनके करीबियों को एचसीएस भर्ती में जगह दी गई है और इंटरव्यू के दौरान उन कैंडिडेट्स को कम अंक देकर फेल किया गया है जिन्होंने लिखित परीक्षा में 70 फीसदी अंक हासिल किए थे.