दिल्ली में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का ..मिशन हरियाणा.. शुरु हो गया है….दिल्ली से सटे हरियाणा पर आम आदमी पार्टी की निगाहें टिक गई हैं….मिशन में कामयाबी के लिए ‘आप’ 15 दिसंबर को रेवाड़ी से शंखनाद करने जा रही है….15 दिसंबर को रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा, जिसे आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव संबोधित करेंगे. सम्मेलन का मकसद भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को जन जन तक पहुंचाना बताया जा रहा है, लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि ‘आप’ अपने मिशन पर हैं…आम आदमी पार्टी के होने जा रहे इस सम्मेलन से रेवाड़ी में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है।

By admin