आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में…”रोड रेज” की घटनाएं बढ़ती जा रही है…इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए…फरीदाबाद के दंपत्ति ने लोगों को हंसाने का बीड़ा उठाया है…इसी के तहत महापात्रा दंपत्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद की सड़कों पर लोगों को फूल और चॉकलेट देकर उन्हें हंसने के लिए प्रेरित किया। वहीं अपनी धुन में आते-जाते लोगों को जब इन समाज सेवियों के प्रयास का उद्देश्य पता चला तो…लोगों को बहुत अच्छा लगा…और उन्होंने इस प्रयास के लिए सबको बधाई भी दी। महापात्रा दंपत्ति के मुताबिक,..ये उनका एक छोटा सा प्रयास है कि लोगों की जिंदगी में खुशी ला सकें…क्योंकि लोगों की मुस्कुराहट उनके लिए अनमोल है।