दिल्ली हाइकोर्ट में जेबीटी भर्ती घोटाले के सभी 55 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने अपना पक्ष रख दिया है। पचास आरोपियों के खिलाफ सीबीआई पहले ही अपना पक्ष रख चुकी थी। शुक्रवार को पांच मुख्यआरोपियों पर सीबीआई ने अपना पक्ष रखा। मामले में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, शेरसिंह बडशामी, आईएएस विद्याधर और संजीव कुमार मुख्यआरोपी हैं। आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष कोर्ट पहले ही इन्हें दोषी करार दे चुकी है। अब इस मामले में 16 दिसम्बर को आरोपियों के वकील अपना पक्ष रखेंगे।

By admin