झज्जर जिले के किसानों को खाद ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। किसानों का कहना है कि फसल सूखने की कगार पर है और खाद मिल नहीं रहा है। जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के मुताबिक उन्हे कई-कई घंटे लाईनों में लगे रहने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं इस बाबत जब विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाहे तो उन्होने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।