हरियाणा यूनियन आफ जनर्लिस्ट के पानीपत में हुए 30वें प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारिता का अहम रोल रहा है,लेकिन आज वो पत्रकारिता नहीं रह गयी है। हुड्डा ने ये भी कहा कि आज अखबार और टीवी चैनल मालिक इसे व्यवसाय की तरह ले रहे हैं और खोजी पत्रकारिता खत्म हो गयी है… वहीं, इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने उनके सामने कई मांगे रखी… जिनपर मुख्यमंत्री ने विचार करने की बात कही… हुड्डा ने यूनियन को दस लाख रुपए देने कि घोषणा भी की। इस मौके पर उनके साथ सिरसा से सांसद अशोक तंवर, करनाल से सांसद अरविन्द शर्मा भी मौजूद थे।