भिवानी के बीबीसी क्लब में प्रेक्टिस करने वाली और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत महिला मुक्केबाज कविता चहल की उपलब्धियों की सूची में एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है। उसने लगातार तीसरी बार आल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले भी दिल्ली में आयोजित पुलिस गेम्स में कविता ने सोने पर कब्जा किया था, तो वहीं आयरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी उसने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वहीं कविता के कोच द्रोणाचार्य अवार्ड जगदीश सिंह भी कविता की इस उपलब्धि से खुश हैं। उनका कहना है कि कविता का अगला लक्ष्य ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना है जिसके लिए वे दिन रात अभ्यास कर रही हैं। 9 से 13 दिसंबर तक झारखंड के रांची में हुए आल इंडिया पुलिस गेम्स में कविता ने अपनी जीत का परचम लहराकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कविता ने सेमिफाइनल में सेंकिंड राऊंड में नॉकआउट में असम की मुक्केबाज को हराया तो फाइनल मुकाबले में जम्मू कश्मीर की मुक्केबाज को पहले ही मुकाबले में धूल चटाई। कविता चहल को इसी साल हरियाणा सरकार ने भीम अवार्ड से नवाजा तो इसी साल केन्द्र सरकार की ओर से उसे अर्जुन अवार्ड भी दिया गया। वो देश की तीसरी और हरियाणा की पहली महिला खिलाड़ी हे जिसे ये अवार्ड मिला है। कविता को हाल ही में विश्व रेंकिंग टॉप थ्री सूची में शामिल किया गया था

By admin