मेवात के ईण्डरी गांव में हरियाणा ग्रामीण बैंक की दीवार को तोडक़र चोरों ने 3 लाख 4 हजार रूपये चोरी कर लिये… चोरों ने बैंक की सेफ को गैस कटर से काटकर इस चोरी को अंजाम दिया है… वहीं सेफ को गैस कटर से काटने के दौरान बैंक के कुछ जरूरी दस्तावेज भी जल गए… मैनेजर ने बताया कि रोजाना की तरह बैंक को कल शाम पांच बजे बैंक कर्मचारी बंद करके गए थे… लेकिन जब आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे देखा कि बैंक की दीवार टूटी हुई थी… फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

By admin