पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अध्यापक चयन बोर्ड लगे स्टे को हटाने के फैसले से प्रदेश की हुड्डा सरकार औऱ प्रदेश के बीस हजार पात्र अध्यापकों को राहत मिली है। स्टे हटने से चयनित उम्मीवारों के खुशी की लहर है। शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने टीचर सेलेक्शन बोर्ड हरियाणा पर लगे स्टे को हटाने का फैसला लिया.. और बोर्ड के गठन चुनौती देने के लिए लगाई गई.. जनहित याचिका को भी खाजिर कर दिया था.. इस फैसले से प्रदेश की हुड्डा सरकार और प्रदेश के बीस हजार पात्र अध्यापकों ने राहत की सांस ली। शनिवार को प्रदेश के झज्जर, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, भिवानी समेत कई जिलों सैंकड़ों चयनित टीचर्स अपनी जिला शिक्षा दफ्तर में पहुंचकर अपने सेलेक्शन की औपचारिकताएं पूरी करने आए शिक्षकों में खुशी साफ छलक रही थी।

By admin