प्रदेश में लूट-पाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं… नया मामला सिरसा का है… जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने, दिनदहाड़े एक किसान से एक लाख साठ हजार रुपए लूट लिए… पीडि़त किसान बैंक से रुपए निकलवाकर मंडी में आढ़ती के पास जमा करवाने के लिए जा रहा था…सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और बैंक की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की…उन्होंने कहा कि इस वारदात को जल्द सुलझा लिया जाएगा।