जैविक और वैज्ञानिक विधि से खेती कितने फायदे का सौदा है…ये कर दिखाया है जुलाना के झमोला गांव के एक किसान परिवार ने…इस परिवार के एक युवा किसान प्रदीप ने विशेषज्ञों की राय लेकर, अपनी बंजर पड़ी जमीन में…जैविक विधि अपनाकर गाजर की बिजाई की थी…जो अब पककर तैयार हो गई है। जैविक विधि अपनाकर खेती करने की वजह से..जो गाजर पककर तैयार हुए हैं…उसकी लंबाई दो से ढ़ाई फीट तक है…गाजरों की इस बंपर पैदावार से प्रदीप काफी खुश है…क्योंकि मंडी में उसे फसल का मूल्य भी सही मिल रहा है। जैविक और वैज्ञानिक विधि अपनाने की वजह से…प्रदीप को इस फसल से…दो से ढ़ाई लाख का मुनाफा हुआ है…इसलिए वो चाहता है कि दूसरे किसान भी जैविक विधि अपनाकर खेती करे…ताकि उन्हें भी अपनी फसल का सही दाम मिल सके।