माउन्ट आबू और अजमेर जाने वाली चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस के करनाल में ठहराव की मांग करनाल के लोग लंबे समय से कर रहे थे और आखिरकार आज ये मांग पूरी हो गई। करनाल रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस के ठहरने पर करनाल लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करनाल से बांद्रा के लिए रवाना किया। चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस के करनाल में ठहराव से अजमेर और माउन्ट आबू जाने वाले रेल यात्रियों में काफी खुशी है, गौरतलब हैं की करनाल से बड़ी संख्या में ब्रह्मकुमारी श्रद्धालु माउन्ट आबू जाते हैं जिन्हें पानीपत या दिल्ली से ट्रेन लेनी पड़ती थी।