भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक अध्याय और जुड़ गया है , मॉरीशस के उपप्रधानमंत्री अनिल कुमार बेचू अपनी पत्नी के साथ शनिवार को करनाल पहुंचे करनाल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया , मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री को एक समाजिक संस्था निफा की ओर से भारत संस्कृति रत्न से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था , समाजिक संस्था ने उन्हें ‘एक शाम भारत मारीशस दोस्ती के नाम’ कार्यक्रम में संस्कृति रत्न देकर सम्मानित किया इस मौके पर अनिल कुमार बेचू ने कहा कि भारत और मॉरीशस का रिश्ता काफी अटूट है कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा भी मौजूद थे।

By admin