पंजाबी जागृति मंच की रैली से आज रोहतक में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा पंजाबी ने जागृति मंच के बैनर तले एक रैली की , रैली में तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह ने भी शिरकत की , इनके साथ ही पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी इस रैली में शामिले हुए।रैली में पंजाब केसरी के मुख्य संपादक अश्विनी चोपडा,मशहूर गायक गुरदास मांन और सुभाष बत्रा पहुंचे। रैली के जरिए सभी नेताओं ने पंजाबियों के अधिकारों की आवाज उठाई। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के उत्तर भारत के प्रभारी के़डी सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वो अगर सत्ता में आते हैं तो पंजाबियों की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में 30 और लोकसभा में 4 सीटों पर पंजाबी उम्मीदवार उतारेंगे।