आम आदमी पार्टी की दिल्ली में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का मिशन हरियाणा शुरू हो गया है ,दिल्ली से सटे हरियाणा पर आम आदमी पार्टी की निगाहें टिक गई हैं ,मिशन में कामयाबी के लिए ‘आप’ आज रेवाड़ी, मेवात और गुड़गांव से शंखनाद करने जा रही है ,आज रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे सम्मेलन का मकसद भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को जन जन तक पहुंचाना बताया जा रहा है, लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि आप अपने मिशन पर हैं। आम आदमी पार्टी भले ही हरियाणा में अपनी नींव मजबूत करने की कवायद में हो। लेकिन हरियाणा के दिग्गजों का मानना है कि आप का हरियाणा में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने भी कहा है कि ‘आप’ को दिल्ली चुनावों के नतीजों का जोश हरियाणा में नहीं आजमाना चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर कुलदीप शर्मा ने कहा है कि दिल्ली में आप का बिस्तर जल्द ही गोल हो जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा में राजनीतिक जमीन आसान नहीं होगी। वहीं प्रदेश भाजपा ने कुलदीप शर्मा के इस बयान पर आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन आनंद ने कुलदीप शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

By admin