दिल्ली में 8 राज्यों के कांग्रेस दलित विधायकों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक SC सेल के चेयरमैन k.राजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दलित जन प्रतिनिधियों के साथ चुनावी मैनिफैस्टो पर चर्चा हुई। हरियाणा से भी कई दलित विधायक बैठक में मौजूद रहे। इनमें से गीता भुक्कल,जयवीर बाल्मिकी,राजपाल भूखड़ी इस बैठक में मौजूद रहे। दरअसल चार राज्यों में हार के बाद कांग्रेस मिशन 2014 की तैयारियों में जुट गई है और अपनी घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस के तमाम दलित विधायकों से सुझाव मांग रही है,,,कांग्रेस हाई कमान ने पार्टी नेताओं को सलाह दी है कि वो इस बार घोषणा पत्र एसी कमरे में बैठकर न करें बल्कि विधायकों और सांसदों से राय लेकर तैयार करें। कांग्रेस की इस कवायद को देखकर ये कहना गलत न होगा,,,कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने देश की सबसे नई पार्टी आम आदमी पार्टी से सबक लेना शुरू कर दिया है।