पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। धुंध की वजह से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भिवानी, फरीदाबाद और कलायत में भी वाहन सड़कों पर रैंगते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि धुंध की वजह से उन्हे परेशानी हो रही है साथ ही धीमी गति से वाहन चलाने से अपने गंतव्य तक जाने में भी ज्यादा वक्त लग रहा है।