खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। फर्जी वोटर कार्ड मामले में पुलिस ने कटारिया पर एक औऱ मामला दर्ज करने के आदेश जारी की हैं। अदालत ने कटारिया के अलावा एसीपी नरेंद्र काद्यान, एक तहसीलदार और दो बूथ लेवल ऑफिसर के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले में कुल 36 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी, और मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।