केडी फांउडेशन ने रेप पीड़ितों को न्याय दिलावाने एक सराहनीय कदम उठाया है। ये फांउडेशन बहुत से पीड़ित परिवारों को अबतक न्याय भी दिलवा चुका है, और कई पीड़ित परिवारों की लड़ाई अभी भी फाउंडेशन लड़ रहा है। के डी फांउडेशन के इस सराहनीय कदम की चर्चा सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी की जा रही है। जिसका जिक्र विदेशी अखबारों में भी हुआ है… जिनमें पाकिस्तान के तीन बड़े अखबार डेली टाईम्स, डॉन, द नेशन ने इसके बारे में छापा है… मलेशिया के दो बड़े अखबार न्यू डेली, न्यू स्ट्रेट टाइम्स वहीं, हांगकांग का हेरल्ड, फ्रांस के न्यूज एक्स और टाइम रील और आस्ट्रेलिया का सिडनी मॉर्निंग शामिल हैं… इन सभी अखबारों के जरिए के डी फांउडेशन की ऑप्रेशन हैड मौसमी कुंडू ने भी बताया है कि फांउडेशन इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव मदद कर रहा है।

By admin