घरौंडा के कुटेल गांव में इंजीनियर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीएसपी भारती मोर ने पूरे मामले का जायजा लिया है और गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को गांववालों को इंजीनियर रवीद्र की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की खबर मिली थी इसके बाद लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया था। गुस्साए लोगों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया था जबकि बुलेरो गाड़ी को तोड़ डाला था। उधर दूसरी तरफ अभी तक रवींद्र का शव नहीं मिला है। आवर्धन नहर का जलस्तर कम करवा दिया गया है और शव की तलाश जारी है। ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।