बुधवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें गोहाना रैली में हुई घोषणाओं को औपचारिक मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट ने पेंशन में बढ़ोत्तरी, प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने वाली फसलों का मुआवजा बढ़ाने, खेल प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ अल्प संख्यक आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले को एक जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। सैनिक, अर्द्धसैनिक बलो, भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकार ने पचास हजार फ्लैट्स बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा पहलवान सुशील को आठ एकड़ जमीन और योगेश्वर दत्त को दो एकड़ जमीन लीज पर कुश्ती एकेडमी खोलने के लिए दिया गयी है।