दिल्ली में कांग्रेस के एससी सैल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद लौटे सढ़ौरा से कांग्रेसी विधायक राजपाल भूखड़ी ने आते ही सरकार पर एक बार फिर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया। दिल्ली में आठ राज्यों के दलित विधायकों की एक बैठक हुई थी। इसमें हरियाणा से राजपाल भूखड़ी, गीता भुक्कल, नरेश सेलवाल और जयवीर वाल्मिकी ने भी हिस्सा लिया था। बैठक से लौटते ही भूखड़ी ने दलितों की अनदेखी का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है।

By admin