सरकारी बैंकों में आप अगर आज कोई काम करवाने की सोच रहे हैं तो ये काम शायद ही हो पाए। दरअसल, केंद्र सरकार द्धारा मांगे न माने जाने के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने एक दिन की देशव्यापी हड़ताल करने निर्णय लिया है। सरकारी बैंकों के अलावा कुछ निजी और विदेशी बैंक भी हड़ताल में शामिल होंगें। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अंतर्गत आने वाले सभी बैंकों के स्केल-4 तक के कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे।