योगगुरू बाबा राम देव के कांग्रेसियों को समलैंगिक कहने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है… गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उचाना में रामदेव का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की… प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बाबा रामदेव को राजनीतिक में कदम रखना है तो वे खुल कर आए और राजनीतिक पार्टी बनाए। गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने कांग्रेसी नेताओं को लेकर बयान दिया था कि अधिकतर कांग्रेसी समलैंगिक हैं। जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है।