सोनीपत पुलिस ने टिकौला गांव में हुई सत्यवान की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है , पुलिस ने इस मामले में आरोपी कृष्ण को बवाना गांव से गिरफ्तार किया है । 13 दिसंबर को सत्यवान का शव गांव के पास खेतो में पड़ा मिला था । सत्यवान की हत्या सिर में ईंट मारकर की गई थी पुलिस के मुताबिक 13 दिसंबर को कृष्ण सत्यवान के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था दोनों ने शराब पी रखी थी । जिसके बाद उनमे कहासुनी हो गई और कृष्ण ने ईंट से पीट-पीट कर सत्यवान की हत्या कर दी।