रोहतक के इस्माइला गांव की दुल्हेड़ा माइनर में करीब बीस फुट की दरार आने में सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी। किसानों ने इस बारे में नहरी औऱ सिंचाई विभाग को सूचना दी , लेकिन घंटों तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में काफी गुस्सा है। किसानों के कहना है कि बरसात के कारण गेहूं की फसल की बिजाई काफी वक्त से हुई थी और पहले ही जमीन में काफी नमी है और उसपर माइनर में आई दरार से उनकी गेहूं की फसल खराब हो जाएगी।

By admin