19 दिसंबर 2013 को एवन तहलका हरियाणा ने मिड-डे मील के सामान की सप्लाई में धांधली की खबर प्रमुखता से दिखाई थी.. जिसमें सोनीपत के छतेराम बहादुरपुर गांव के सरकारी स्कूल के ढ़ाई सौ मासूम बच्चों के खाने के लिए खराब और काला गेहूं भेजा जा रहा था.. तो वहीं पचास किलो की बोरी में सिर्फ तीस किलो ही गेहूं था.. मतलब मासूमों की जिंदगी से खिलावाड़ किया जा रहा था.. लेकिन एवन तहलका ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए.. प्रमुखता से दिखाया था.. जिसके बाद अब प्रशासन हरकत में आ चुका है.. इसी के चलते जिला उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए है.. और उन्होंने का कहा कि जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय सरकार की मिल-डे मील की योजना हमेशा से ही सुर्खियों में रही है.. कभी मासूमों के खाने में छिपकली.. तो कभी खराब अनाज की सप्लाई.. हर बार प्रशासन हरकत में आते हुए जांच के आदेश देता है.. और समय बीतने के साथ-साथ मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। लेकिन एवन तहलका हरियाणा हमेशा ऐसे मामलों को प्रमुखता से उठाता रहेगा.. जब तक प्रशासन पूरी तरह से सजग नहीं हो जाता।