दिल्ली में करनाल के मेयर और पार्षद आज सीएम हुड्डा से मिले। यहां पहुंचकर इन्होंने सीएम हुड्डा को लिखित में अपनी मांगें सौंपी। सीएम हुड्डा ने इनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनके विकास मे कमी नहीं आने देंगे। आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से करनाल के मेयर ,सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। आज सीएम हुड्डा के बाद पार्षदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से करनाल के मेयर औऱ पार्षदों की दिल्ली में मुलाकात के बाद वापस लौटी मेयर रेणु बाला का कहना है कि शहर में विकासकार्य जल्द करवाया जाएया.. और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।