चंडीगढ़ में पांच पुलिसकर्मियों की घिनौनी करतूत सामने आई है। इन पाचों पर एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्क र्म और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोप है कि बंदूक के बल पर ये पुलिसकर्मी छात्रा से कई दिनों तक सामूहिक दुष्कगर्म और छेड़छाड़ करते रहे। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।वहीं मामले से गुस्साए लोगों ने सेक्टर 17 थाने में तोड़फोड़ कर रोष प्रदर्शन किया।